logo

9000 घूस लेते धराए सिसई थाना के मुंशी, सामान देने के बदले मांगे थे रुपए  

arrest31.jpg

द फॉलोअप डेस्क
एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुमला जिले के सिसई थाना के मुंशी को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। मुंशी मधुसूदन झा 9 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाए हैं। शनिवार शाम पांच बजे के करीब थाना परिसर से एसीबी की टीम ने थाना के मुंशी को गिरफ्तार किया।


सामान देने के बदले मुंशी ने 10 हजार रूपये की मांग की
जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर पंचायत के विभिन्न गांव में घूम घूम कर पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर ठगी करने के मामले में इटकी मोड़ निवासी सौरभ कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसके बाइक, लेपटॉप, मोबाइल सहित पुलिस को सौंप दिया था। सिसई पुलिस द्वारा सौरभ गुप्ता को जेल भेजा गया था। इसी केस के सिलसिले में जमानत पर बाहर आने के बाद अपने सामानों का कोर्ट से रिलिज आर्डर ले कर थाना गया था। उक्त सामान देने के बदले मुंशी ने 10 हजार रूपये की मांग की। जिसकी शिकायत सौरभ ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी। 


रुपए लेते एसीबी ने दबोचा
शनिवार शाम को सौरभ सिसई थाना पहुंचा और मुंशी को नौ हजार रुपए दिया। रूपये लेते ही एसीबी टीम ने मुंशी मधुसूदन झा रंगे हाथों पकड़ कर अपने साथ रांची ले गई। सिसई थाना में एसीबी के इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में हडकंप मच गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - JharkhandJharkhand news